पणजी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता है और जो बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कही है उस पर और ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।
पर्रिकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा मैं सोचता हूं कि जो अमित शाह ने कहा वह बहुत ही स्पष्ट है और इस मामले में कुछ ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है ।
पर्रिकर से हाल ही में वास्को में एक रैली के दौरान शाह के उस बयान के संदर्भ में प्रतिक्रिया मांगी गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पर्रिकर जहां भी रहेंगे गोवा की अगली सरकार उनके नेतृत्व में होगी ।
उन्होंने कहा जो भी पार्टी अध्यक्ष ने कहा है मैं उसे दोहराऊंगा कि मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और जो भी पार्टी ने कहा मैंने वह सब किया है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal