कानपुर। कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक छह मंजिला निर्माणाधीन की इमारत ढह गई। इस हादसें 7 लोगों की मौत हो गई, 16 लोग घायल हूए और कई लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
ये हादसा आज दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ। उस समय निर्माणाधीन इमारत में करीब 50 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। यह टेनरी समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष महताब आलम की बताई जा रही है।
17 घायलों को हैलट अस्पताल गया जिसमें से 7 की मौत की पुष्टी हो चुकी है और करीब एक दर्जन घायलों को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
मृतकों के संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। घटनास्थल में सेना और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कानपुर के डीएम कौशल राज ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का काम कर रही है। इसके अलावा विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया जाएगा जो बिल्डिंग के गिरने की जांच करेगा।
राजनाथ सिंह ने की डीजी एनडीआरएफ से बात
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने बिल्डिंग के गिरने को लेकर डीजी एनडीआरएफ से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो टीमें भी पहुंच रही हैं। एक अन्य ट्वीट में राजनाथ सिंह इस हादसे में मृतकों के प्रति शोक भी जताया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal