वैसे तो जोहानिसबर्ग का वांडरर्स स्टेडियम बड़े-बड़े रिकॉर्ड का गवाह रहा है, लेकिन शनिवार को मधुमक्खियों की वजह से यह सुर्खियों में रहा. द. अफ्रीका-श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे के दौरान अचानक मधुमक्खियों का बड़ा झुंड मैदान पर आ गया. जिससे दो बार खेल रुका और करीब घंटे भर का समय नष्ट हुआ. इस दैरान मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए फील्डर-बैट्समैन-अंपायर सभी मैदान पर लेट गए.

फायर एक्सटिंग्विशर भी काम न आया
ग्राउंड्समैन ने फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए उन मधुमखियों को भगाने की कोशिश की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार मधुमक्खी पालन से जुड़े लोगों को मैदान पर उतारा गया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. द. अफ्रीका ने इस मैच को 7 विकेट से जीत कर 5 वनडे की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त ले ली.
मधुमक्खियों से बचने के लिए द. अफ्रीकी गेंदबाज इमरान ताहिर ने दौड़ लगाई.
विखेल रुक गया और बैट्समैन-फील्डर सभी मैदान पर लेट गए.

केटकीपर क्वांटन डि कॉक के हेलमेट पर बैठा मधुमक्खियों का झुंड.

Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal