कोच्चि। भारत ने आज यहां दृष्टिबाधितों के टी20 विश्व कप के एकतरफा मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 128 रन से रौंद दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में बिना विकेट खोए 272 रन का विशाल स्कोर खडा किया।
सलामी बल्लेबाज सुनील ने 72 गेंद में 29 चौकों की मदद से नाबाद 163 जबकि मोहम्मद फरहान ने 35 गेंद में 53 रन की पारी खेली।फरहान रिटायर हर्ट हुए।
सुनील और फरहान ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 199 रन की अटूट साझेदारी की जिसने आस्ट्रेलिया की हार की नींव रखी। इकबाल जाफर ने भी इसके बाद तेजी से 13 गेंद में 30 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 144 रन पर ढेर हो गई। भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 3 .3 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए।