लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार कुक हालांकि खेलना जारी रखेंगे।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए 59 मैचों में कप्तानी की है। कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 24 टेस्ट में जीत मिली जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा और वहीं 13 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
कुक ने अगस्त 2012 में इंग्लैंड टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2013 और 2015 की एशेज सीरीज जीती और भारत को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी।
कुक 69 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। कुक ने रविवार शाम को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन कॉलिन ग्रेव्स को अपने फैसले की जानकारी दी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal