पटना| बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा में लगातार दूसरी बार पेपर लीक होने से बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि टापर घोटाले के भंडाफोड़ और उसके पहले मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम हुई नकल की घटना से बिहार जहां पूरे देश में शर्मसार हुआ वहीं अब नौकरी के लिए आयोजित परीक्षाओं पर से भी परीक्षार्थियों का भरोसा खत्म हो गया है।
लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने सरकार से अविलम्ब परीक्षा रद्द कर दुबारा आयोजित करेने की मांग की 1भाजपा ने कहा कि मकर संक्रांति के दौरान हुए नाव हादसे की जांच के नाम पर जिस तरह दबाने की कोशिश की गई, उसी तरह प्रश्नपत्र लीक मामले की भी जांच के नाम पर लीपापोती की कोशिश की जा रही है |
उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में हर स्तर की परीक्षाओं की विश्वसनीयता संकट में पड़ गई है। टापर घोटाले, जेई भर्ती घोटाले की तरह ही बीएसएससी की परीक्षा के पर्चा लीक होने के मामले को भी पहले सरकार द्वारा स्वीकार नहीं करना फिर मीडिया में प्रकाषित-प्रसारित खबरों के दबाव में जांच का आदेश देना पर्चा लीक कराने के गोरखधंधे में लगे गिरोह को बचाने की कोशिश है |
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal