कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के विवाद में एक नया चैप्टर जुड़ गया है. मीडिया को दिए एक ताजा इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक पर कुछ और गंभीर आरोप लगाए हैं.
कंगना ने ने कहा कि जब सारा विवाद हुआ था तब ऋतिक इंडस्ट्री में सबके पास जाकर अपना दुख रो रहे थे. सब से मेरा करियर खराब करने के लिए कह रहे थे. और लोग मुझे फोन कर के कह रहे थे कि ऋतिक ने तुम्हारे खिलाफ हमे सबूत भी दिखाए हैं. इन सब के बाद लोगों ने मेरी राय जाननी चाही पर मैंने सबको कह दिया कि आप लोगों को इन सबसे कोई मतलब नहीं होना चाहिए.
आगे कंगना ने कहा कि मुझे खुले आम धमकी भी दी गई कि सबके सामने मुझे एक्सपोज भी करेंगे. पर मुझे पता था कि उनके पास ऐसा कुछ नहीं है. ये लोग सिर्फ धमकी दे सकते हैं.
कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन में बिजी हैं. पर जब भी ऋतिक रोशन और उनके विवाद से जुड़ा कोई सवाल उठता है तो वो इस सब पर बेबाकी से अपनी बात कहती हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal