कोलंबो। भारतीय महिला टीम ने आज यहां मेजबान श्रीलंका को 114 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
भारत ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद दीप्ति शर्मा (54), देविका (89) और मिताली (नाबाद 70) के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 आेवरों में चार विकेट पर 259 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 145 रन ही बना पायी। भारत को इस जीत से दो अंक मिले।
भारतीय स्पिनरों ने शुरू से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दस आेवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि बाएं हाथ की एक अन्य स्पिनर एकता बिष्ट ने भी 27 रन के एवज में दो विकेट झटके।
दीप्ति ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया तथा अपनी आफ ब्रेक गेंदबाजी से दस आेवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
श्रीलंका ने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ से हसीनी परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाये जबकि चमारी अटापट्टू ने 30 और इर्शानी कौशल्या ने 26 रन का योगदान दिया।
इससे पहले बायें हाथ की बल्लेबाज दीप्ति ने भारत को धीमी लेकिन ठोस शुरूआत दी। मोना मेशराम (छह) के पांचवें आेवर में आउट होने के बाद दीप्ति और उन्हीं की तरह 19 वर्षीय बल्लेबाज देविका ने दूसरे विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal