पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ में लिखा गया है कि भारत ने एक ‘सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी’ बनाई है. जिसके चलते दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड़ने का खतरा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आरोप लगाया है कि भारत ने परमाणु हथियारों का जखीरा जमा किया है. इतना ही नहीं उनका आरोप है कि भारत ने अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों का परीक्षण भी किया है.
डॉन में छपी खबर के मुताबिक नफीस जकारिया ने गुरुवार को ये जानकारी दी कि भारत द्वारा ‘सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी ‘ बनाने से साउथ एशिया के पॉवर बैलेंस पर असर पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान, भारत समेत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है.
नफीस जकारिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की कोशिशों का खुलासा हो चुका है. भारत अपने मंसूबे को पूरा करने में कामयाब नहीं सका है.’ उन्होंने आदे कहा कि ‘भारत सरकार को शांति के लिए पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए कदमों का समर्थन करना चाहिए.’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal