लखनऊ। आलमबाग इलाके में अपनी मां और बहन से त्रस्त होकर अधिवक्ता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर नालायन की रस्सी से लटक रहे अधिवक्ता को उतारकर ट्रामा ले गई। जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल पर मिले सोसाइड नोट में मृतक ने अपनी मां और बहन से त्रस्त होना का जिक्र किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग के गढ़ी कनौरा निवासी 29 वर्षीय मनीष जायसवाल अधिवक्ता था। पुलिस के अनुसार मनीष का उसकी मां और बहन से रोजाना विवाद होता था। मंगलवार की शाम भी मनीष का घरेलु विवाद हुआ था। जिसके बाद रात को वह अपने कमरे में चला गया था। बुधवार सुबह देर तक मनीष कमरे से बाहर नहीं निकला। इस पर उसके परिजनों ने कमरे में झांक कर देखा। कमरे की छत पर लगे पंखे में मनीष नालायन की रस्सी से लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मनीष को उतारा और ट्रामा ले गई। जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को कमरे से सोसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने अपनी मां और बहन से त्रस्त होने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।