लखनऊ। राजधानी के गांजीपुर थानाक्षेत्र में देरशाम क्रिकेट बैट युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया हैं। पीटने के बाद बदमाशों ने युवक को चाकू भी मारा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दबिश देकर हत्यारोंपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाही शुरु कर दीं।
मामला गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर का हैं। बताया जा रहा है कि सुबह क्रिकेट मैच को लेकर राहुल का पड़ोसी युवकों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद पहुंचे घरवालों ने बच्चों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
इस बात की रंजीश रखकर देर शाम पड़ोसी युवकों ने राहुल को घर से बुला बुलाकर अपने साथ ले गए और क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारोंपी मौके से भाग निकले। घटना को देखकर इलाके में सनसनी फैल गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फारेंसिक जांच शुरु कर दी। वही बेटे की हत्या के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन स्थानीय लोगों के साथ हंगामा शुरु कर दिया।
बवाल की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का भरोसा देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। सीओ ने बताया कि फरार दबिश देकर फरार हत्यारोंपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।