मधेपुरा। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने जिलाधिकारी के आवास से पूरब 3 करोड़ 33 लाख 43 हजार की लागत से बनाए गए इंडोर स्टेडियम का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
मधेपुरा कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने सांसद से उक्त स्टेडियम में इस खेल के आयोजन के लिए मैट की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया । जिलाधिकारी से सचिव अरुण कुमार ने बीएन मंडल स्टेडियम में भी मिट्टी भरवाने का भी आग्रह किया जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्टेडियम में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मधेपुरा में इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन होने से खेलप्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है । मधेपुरा से बिहार की दिग्गज टेबुल टेनिस खिलाड़ी द्वय पायल गुप्ता व रियंशी गुप्ता, कराटे क्वीन सोनी राज आदि ने हर्ष जताया है ।
खिलाड़ियों ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है । कराटे क्वीन सोनी राज ने कहा कि वर्षों से यहां कराटे टूर्नामेंट कराने की उनकी इच्छा थी लेकिन जगह के अभाव में यह पहले तो पूरी नहीं हो सकी थी, पर अब स्टेडियम के बन जाने के बाद यह संभव हो जाएगा ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal