दमिश्क। तुर्की की ओर से की गई गोलीबारी में सीरिया के उत्तरी शहर अल-बाब में कम से कम 24 आम नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी एक निगरानी समूह ने गुरुवार को दी।
मानवाधिकारों के लिए सीरियाई ऑबजर्वेटरी के अनुसार, अल-बाब शहर में तुर्की की ओर से पिछले 24 घंटों में की गई गोलीबारी के दौरान मारे गए आम नागरिकों में 11 बच्चे भी शामिल हैं।
लंदन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि गत सात फरवरी से तुर्की की ओर हो रही गोलीबारी में अब तक 89 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।निगरानी समूह ने इस दावे को भी खारिज कर दिया है कि अल-बाब शहर पर तुर्की की सेना और सीरियाई विद्रोहियों का कब्जा हो गया है।
आईएस आतंकियों को पूर्वी प्रांतों के शहर दीर अल जोर या अल रक्का की ओर भागने से रोकने के लिए तुर्की की सेना अल बाब शहर पर उत्तर, पश्चिम और पर्व की ओर से हमला कर रही है, जबकि सीरियाई सेना दक्षिण की ओर से शहर को घेरने में सफल रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal