Thursday , January 9 2025

बेंगलुरु : बेलंदूर झील में लगी आग, वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

बेंगलुरु। बेंगलुरु में गुरुवार की शाम बेलंदूर झील में आग लग गई। झील में लगे इस आग के कारण आसमान में धुआं भर गया। मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार, आग लगने की वजह झील के चारों तरफ बिखरे कचरा है। इससे पहले आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा था और कहा जा रहा था कि इसका कारण प्रदूषण हो सकता है।

कर्नाटक फायर विभाग उप निदेशक के यू रमेश ने बताया, ‘झील के चारो ओर बिखरे कचरे में छोटी सी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। आग की लपटों को देखकर आस-पास के लोग काफी डर गए हैं। हालांकि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।’

स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही के लिए बीबीएमपी के खिलाफ आवाज उठाई है। कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मण ने कहा, ‘बीबीएमपी, बेंगलुरु जल आपूर्ति, सीवेज बोर्ड और अन्य एजेंसियों को यहां डंपिंग रोकने के लिए नोटिस भेज दिया गया है।’

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com