Thursday , January 9 2025

शतक लगाकर क्रीज पर समय बिताना आत्मविश्वास के लिए अच्छा : शॉन मार्श

मुंबई । शॉन मार्श ने अभ्यास मैच में शतक जड़कर भारतीय दौरे की अच्छी शुरुआत की लेकिन वह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को असली चुनौती 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिलेगी। मार्श ने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताना बहुत अच्छा रहा और वे इस आत्मविश्वास को श्रृंखला में ले जाना चाहेंगे।

भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 104 रन बनाने वाले मार्श ने कहा, ‘आप जब भी क्रीज पर समय बिताते हो तो इससे मदद मिलती है।

हम जानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा से क्या उम्मीद कर रहे हैं। बल्लेबाजों के रूप में हम इस मैच से अधिक से अधिक हासिल करके अगले सप्ताह के लिये आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहना चाहते हैं।’

भारत ए की टीम में हालांकि कृष्णप्पा गौतम को स्पिनर रखा जो क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाये लेकिन मार्श को लगता है कि क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर समय बिताना भी अच्छा है। हर किसी ने आज कुछ हासिल किया। उम्मीद है कि हम अगले दो दिनों में ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम अगले सप्ताह से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये तैयार हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com