नई दिल्ली। बांदीपुरा मुठभेड़ में बेमिसाल बहादुरी की मिसाल पेश आतंकियों को ढेर करने वाले सीआरपीएफ के CRPF चेतन चीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
चीता को दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बीच आर्मी चीफ बिपिन रावत शनिवार को चीता से मिलने एम्स पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
चीता से मिलने के बाद आर्मी चीफ रावत ने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी कि स्थिति अच्छी है। बता दें कि मंगलवार को बांदीपुरा में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में चीता घायल हो गए थे।
इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया था लेकिन बलों के इस अभियान की जानकारी आतंकियों को पहले ही मिल गई थी।
इसके कारण वे अपना ठिकाना बदल लिए थे। चीता इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। जब चीता आतंकियों के नए ठिकाने के पास पहुंचे तभी उनपर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
चीता पर 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें 9 गोली उन्हें लगीं। घायल होने के बावजूद चीता ने आतंकियों पर फायरिंग जारी रखी और लश्कर के खूंखार आतंकी अबू हारिस को ढेर कर दिया।