लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल रविवार को लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर मतदान करेंगे। इस बारे में जानकारी देते राजनाथ सिंह पौने दस बजे पीडब्लूडी आफिस गवर्नर हाउस के सामने ,उमाश्री भारती कल लखनऊ में वोट डालेगी।
कलराज मिश्र गयारह बजे गन्ना संस्थान डालीबाग, लालजी टण्डन, नौ बजे प्राथमिक विद्यालय सोंधी टोला चैक, गोपाल टण्डन सात बजे प्राथमिक विद्यालय सोंधी टोला चौक,सुरेश श्रीवास्तव आठ बजे यज्ञनेल इंटर कालेज, टिकैतराय तालाब,डा0 रीता बहुगुणा जोशी आठ बजे लखनऊ मानटेसरी स्कूल , डा. नीरज बोरा साढे सात बजे हजारी लाल विद्यालय, पुरनिया, डा0 दिनेश शर्मादस बजे पूनम शिक्षा निकेतन, पीली कालोनी, ऐशबाग, विजय बहादुर पाठक सात बजे रेडहिल स्कूल गोखले मार्ग तथा स्वाति सिंह सात बजे सेंट्रल एकाडमी स्कूल सेक्टर के-1 आशियाना में वोट डालेंगे। इसके अलावा सपा के मंत्री प्रो अभिषेक मिश्रा, रविदास मेहरोत्रा यादव भी लखनऊ मे वोट डालेंगे।