Thursday , January 9 2025

यूपी के तीसरे चरण का चुनाव खत्म, करीब 61.16 फीसदी वोटिंग दर्ज, इन नेताओं ने डाला वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है शाम 5 बजे तक करीब 61.16 फीसदी मतदान की खबर है।इस चरण में फरूखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है।

पार्टी के इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट-

इस बीच मुलायम परिवार ने सैफई पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सपा को वोट दिया है और जिस तरह का मतदान हो रहा है उससे साफ है कि हमें बहुमत मिलेगा। दूसरी तरफ खबर है कि शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में मतदान बूथ पर पथराव की खबर है।

मतदान के दौरान कई दिग्गज और उनके परिवार वाले भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में वोट डालने के बाद मीडाया से बात करते हुए कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करती हूं की लोग अपने वोट का उपयोग करें। पिछले दो चरण की तरह इसमें भी हमें वोट मिलेंगे। बसपा की सरकार बनेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर रही है।

मुलायम सिंह यादव ने बहू अपर्णा के साथ इटावा में मतदान किया वहीं अखलेश ने भाईयों के साथ सैफई में मतदान किया। बड़ी बहू डिंपल यादव ने भी मतदान किया।

वोट डालने के बाद मुलायम सिंह ने कहा कि सपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सराकर बनाएगी और शिवपाल सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे। अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे। उनकी बहू डिंपल यादव ने भी यही बात दोहराई की सपा की ही सरकार बनेगी। अखिलेश ने कहा कि तीनों चरणों में सपा को बढ़त है और कांग्रेस के साथ सरकार बनाएंगे।

मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और कहा कि परिवार में सब ठीक है और हमारी सरकार फिर से बन रही है।

वहीं रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां तक मतदान का सवाल है तो परिवार में कोई कलह नहीं है। हम 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वो पीएम मटेरियल हैं।

हरदोई में बूथ नंबर 198 पर मतदान करने पहुंचे सपा नेता नितिन अग्रवाल को ईवीएम में खराबी के चलते काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। नितिन यूपी सरकार के मंत्री हैं और बसपा के धरमवीर सिंह के अलावा भाजपा के राजा बक्स सिंह के खिलाफ मैदान में हैं।

लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने वोट डालने के बाद कहा कि मुलायम की अपर्णा के लिए भावुक अपील बताती है कि वो हार रहीं हैं।

वोट डालने के बाद डिंपल ने कहा कि उन्नति और भविष्य के बारे में सोचिए

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा ने लखनऊ में अपना वोट डाला।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ नंबर 149 पर अपना वोट डाला।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर में बूथ नंबर 111 पर अपना वोट डाला।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा नेता पंकज सिंह ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है, बसपा और सपा दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ रही है।

प्रतीक यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा, समाजवादी पार्टी में कोई विवाद नहीं है, सब एक साथ हैं। सपा-कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।

लखनऊ में यूपी गवर्नमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री नवनीत सहगल ने वोट डाला

सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार स्वाति सिंह ने अपना वोट डाला।

 वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा, यूपी में विकास का काम हुआ है, अखिलेश फिर सीएम बनेंगे।

सैफई में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने अपना वोट डाला।

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में वोट डाला।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में अपना वोट डाला।

यह भी पढें- यूपी में अपने बलबूते सरकार बनाने जा रही है बसपा: मायावती

मायावती ने लखनऊ में वोट डालने के बाद कहा कि बीएसपी 300 सीटों के करीब जीतेगी।

मतदान की अवधि सुबह सात से शाम पांच बजे तक है। तीसरे चरण में 2.41 करोड़ मतदाता अपने वोट के जरिए 826 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इनमें 18 से 19 वर्ष के 4.1 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्वक, निष्पक्षा और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए गए हैं। शनिवार शाम तक ज्यादातर बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी थीं। पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण वाले जिलों में औसत 59.96 फीसद मतदान हुआ था।

3618 बूथ अति संवेदनशील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान होना है, उनमें 16,671 मतदान केंद्रों के 25,607 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 2566 मतदान केंद्र और 3618 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी के तहत चिह्नित किए गए हैं।

पांच सीटों में वीवीपैट की सुविधा

लखनऊ के तीन और कानपुर नगर के दो विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर वोटर यह देख सकेंगे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में उन्होंने जिस प्रत्याशी के नाम के आगे लगा बटन दबाया है, उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं।

यह भी पढ़ें: आज ईवीएम में लॉक हो जाएगा इनके भविष्‍य का फैसला

इसके लिए निर्वाचन आयोग ने लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर व लखनऊ पूर्व व कानपुर के गोविंदनगर व आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में 2,549 वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों की व्यवस्था की है।

– उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12% वोटिंग हुई।

– बाराबांकी में सुबह 9 बजे तक 11% वोटिंग हुई।

 उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 8% वोटिंग हुई।

मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 12% वोटिंग हुई।

कनौज में सुबह 9 बजे तक 11.65% वोटिंग हुई।

 कानपुर में सुबह 9 बजे तक 7.71% वोटिंग हुई।

 सीतापुर में सुबह 9 बजे तक 11% मतदान हुआ।

सुबह 11 बजे तक 24.19% मतदान हुआ

सुबह 11 बजे तक कनौज में 26.6%, सीतापुर में 29% और कानपुर में 20.68% मतदान

 सबसे ज्यादा चार लाख 98 हजार 573 मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिनकी संख्या दो लाख 72 हजार 294 है।

मतदान केन्द्रों की संख्या 16 हजार 671 है जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 25 हजार 607 है। कुल प्रत्याशियों की संख्या 826 है, जिनमें 105 महिला प्रत्याशी हैं।

 मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने की सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं।

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com