लखनऊ। सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं अमेठी में सीएम अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान गायत्री प्रजापति मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी ने जांच क्षेत्राधिकारी आलमबाग अमिता सिंह को दे दी गई है।
क्षेत्राधिकारी आलमबाग अमिता सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए उससे सम्पर्क करने की कोशिस की जा रही है। बीते तीन दिनों से उसका फोन स्वीच आफ जा रहा है। लिहाजा उसके अधिवक्ता के माध्यम से सम्पर्क करने की कोशिस की जा रही है।
बयान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे अमेठी से सपा के विधानसभा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दो दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गौतमपल्ली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था।
इसके बाद माना जा रहा था कि गायत्री की गिरफ्तारी संभव है, लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाही को देखते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर से कराने का निर्देश दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal