रायबरेली। यूपी के चुनावी दंगल में बयानों का दौर लगातार जारी है। पीएम मोदी के रविवार को श्मशान पर दिए बयान पर बवाल चल ही रहा था कि अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
अखिलेश ने पीएम मोदी पर निशाना लगाने के लिए किसी औऱ के कंधे पर अपना हथियार रखा। रायबरेली में सोमवार को अपनी चुनावी रैली में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बहाने मोदी पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश ने कहा, ‘हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें।’
अखिलेश ने कहा, ‘टीवी पर एक गधे का विज्ञापन आता है। अखिलेश ने जनता से पूछा कि क्या कभी गधों का भी प्रचार किया जाता है। बताओ गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार करवा रहे हैं। हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने कब्रिस्तान और उनके लिए काम किया है।’
अखिलेश यादव ने अपने भाषण में विज्ञापन की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ डाली कि उसमें कैसे गधों का महिमामंडन किया गया है। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम लेकर कहा, ‘मैं सदी के महानायक से अपील करूंगा कि वो गुजरात के गधों का प्रचार मत करें।’
दरअसल अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज्म के ब्रांड अंबेसडर हैं और उसके लिए कई विज्ञापन कर चुके हैं, इनमें से एक विज्ञापन गुजरात के कच्छ में बनी गधों की सेंचुरी के लिए भी है। यह पहली दफा है कि सीएम अखिलेश ने चुनावी भाषण में अमिताभ बच्चन का नाम लिया है। अमिताभ बच्चन की पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं।