जामताड़ा। झामुमो केन्द्रीय कमेटी सदस्य देवाशीष मिश्रा और जामताड़ा नगर कमेटी अध्यक्ष जीतू सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को नगर और ग्रामीण कमेटी के दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पूर्व विधायक विष्णु भैया के आवासीय परिसर में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता कर झामुमो से इस्तीफा देने वाले नेताओं ने बताया कि विगत लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हमलोगों ने गुरुजी शिबू सोरेन की अस्वस्थता के बाद भी पूर्व विधायक विष्णु भैया के नेतृत्व में उन्हें जिताने का काम किया। अब झामुमो में गुरुजी के चेलों और दलालों की चलती है।
ऐसे में अब हमलोगों को झामुमो तीर की तरह चुभने लगा है। अब आगे विष्णु भैया के नेतृत्व में हमलोग राजनीति करेंगे। गौरतलब है कि बीते सप्ताह विष्णु भैया भाजपा में घर वापसी कर चुके हैं।