Sunday , January 5 2025

सेंट लूसिया से द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत : राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आने वाले वर्षों में भारत और सेंट लूसिया के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने के प्रति विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रमंडल और सीएआरआईसीओएम में हमारे संयुक्‍त प्रयासों के मद्देनजर आपसी संबंध और मजबूत हुए हैं।

प्रणब मुखर्जी ने सेंट लूसिया के स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्‍या पर सेंट लूसिया की गवर्नर जेनरल डेम पर्लेट लुईसी को भेजे अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘भारत सरकार और भारत के नागरिकों तथा अपनी ओर से मुझे सेंट लूसिया के स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में आपको और सेंट लूसिया के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्‍यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत और सेंट लूसिया के बीच बहुत पुरानी मित्रता है| दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ रहा है। दोनों देश कई विश्‍व मुद्दों पर समान नजरिया रखते हैं और दोनों देशों के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय मंच पर शानदार सहयोग होता रहा है। हाल में हमारे कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्‍य मंत्री ने सेंट लूसिया का दौरा किया था, जिससे दोनों देशों के बीच आपसी समझ में इजाफा हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com