नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑफ इकॉनामिक अफेयर्स (सीसीईए) ने देश के सोलर पार्क एवं अल्ट्रा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट्स की क्षमता 20 हजार मेगावॉट्स से बढ़ाकर 40 हजार मेगावॉट करने को मंजूरी दे दी है।
इससे अब भारत के अलग-अलग हिस्सों में 500 मेगावॉट्स या उससे ज्यादा क्षमता वाले कम से कम 50 सोलर पार्क बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा हिमालयन एवं पहाड़ी इलाकों में छोटे सोलर पॉर्क बनाने को भी मंजूरी दी गई।
ये सभी सोलर पार्क एवं अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट्स के लिए साल 2019-20 समय सीमा तय की गई और इसके लिए सरकार 8100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देेगी। इनके बन जाने के बाद 64 अरब यूनिट्स बिजली उत्पादन बढ़ जाएगा, जिससे साढ़े पांच करोड़ टन कॉर्बनडाई ऑक्साइड को बनने से रोका जा सकेगा।