महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार के बेटे को गोली मार दी गई।
इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला सपा उम्मीदवार सिद्धगोपाल साहू के बेटे पर किया गया।
घायल हालत में उसे इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है। सिद्धगोपाल साहू के परिवार ने हमले का आरोप बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अरिदमन सिंह के बेटे पर लगाया है।
एक चैनल मुताबिक, सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू का ड्राइवर रेलवे स्टेशन से चाय पीकर लौट रहा था। तभी बजरिया चौकी के पास बीएसपी समर्थकों की कार ने टक्कर मार दी।
कथित तौर पर इस बात की जानकारी मिलने पर सपा प्रत्याशी पुत्र साकेत साहू और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष तारिक सहित एक दर्जन साथी मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि मौके पर मौजूद बीएसपी प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के बेटे हिमांचल सिंह, नाति अभिमन्यु सिंह सहित दो दर्जन से अधिक बसपा समर्थक वहां लड़ पड़े।
इस घटना से सपा प्रत्याशी पुत्र साकेत साहू को गोली लगी है और सपा यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अब्दुल तारिक, सपा कार्यकर्ता अमित सहित एक अन्य को भी गोली लगी है।
सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू का कहना है कि घटना की सूचना मिलते एसपी गौरव सिंह सहित डीएम अजय कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal