पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयो के लिपिक संवर्ग की गत 5 फरवरी को आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में विशेष जांच टीम ने BSSC के अध्यक्ष और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने आज बताया कि एसआईटी ने उक्त मामले में ठोस सबूत के आधार पर बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार और चार अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुधीर कुमार को पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया गया है और पकडे गए चार अन्य लोगों में उनका भांजा और भतीजा भी शामिल हैं।
इस बीच आईएएस एसोसिएशन ने सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की है और आज शाम एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल उनकी शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने वाला है।
उल्लेखनीय है कि गत 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था जिसके बाद पुलिस महानिदेशक की जांच रिपोर्ट और मुख्य सचिव की अनुशंसा पर गत 8 फरवरी को मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा के रद्द किए जाने की घोषणा कर दी थी।
इस मामले की जांच के लिए पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व गठित एसआईटी ने गत आठ फरवरी की शाम को ही बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पटना स्थित बेउर जेल भेज दिया था।