राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में नवागाम के निकट पुलिस ने एक निजी बस से कुख्यात अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के इशारे पर एक मुस्लिम व्यापारी की हत्या करने के लिए आ रहे चार शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिरडी से राजकोट आ रही निजी बस का पीछा कर इसे नवागाम के पास से रोका और चार शूटरों को पकड़ लिया। वह कथित तौर पर अनीस के इशारे पर जहाज तोडऩे और आयात-निर्यात के धंधे से जुडे जामनगर के व्यापारी अशफाक खत्री की हत्या के लिए आ रहे थे।
उनके पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस तथा कुछ नकली नबंर प्लेट बरामद किए गए हैं। उन्हें कथित तौर पर इस काम के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। राजकोट और जामनगर की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal