Tuesday , January 7 2025

लखनऊ : घर के अंदर सीवर टैंक में फेंका शव, प्रेमी सहित गिरफ्तार

लखनऊ। मड़ियांव इलाके में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव घर में बने शौंच के टैंक में डाल दिया। बेटे को घर में न देखकर परिजनों ने बहू से बात की। उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसके बाद वह घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ किराये के मकान में रहने लगी। उसकी हरकत देखकर मृतक के घरवालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मड़ियाव पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव नागेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर मृतक का शव टैंक से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर हत्या का केस दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मड़ियांव थानाक्षेत्र के हरिओम नगर निवासी शिवा सक्सेना उर्फ शैलू 30 वर्ष पुत्र राम सक्सेना की पत्नी मधु ने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। करीब 4 माह पहले मधु ने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर शव घर में बने शौच के टैंक मे डाल दिया था। कई दिनों तक शिवा नहीं दिखा तो परिजनों ने मधु से पूछा। इस पर उसने गोलमोल जवाब देकर टरका दिया। इसके बाद मधु अपना घर छोड़ एक किराये के मकान में रहने लगी थी।

शिवा के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने मड़ियाव थाने में गुमसूदगी दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को मधु की हरकत के बारे में बताया। मड़ियाव पुलिस ने मधु को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया। पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुये पूरा घटनाक्रम बताया। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने शौच के टैंक से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिवा का मौसेरा भाई है नीरज

पुलिस ने टालमटोल कर रही मधू का सामना उसके भाई मोहित निगम से कराया तो उसकी कलई खुल गई। मधू ने बताया की बिरहाना राजेंद्र नगर निवासी शिवा के मौसेरे भाई नीरज से उसके अवैध संबंध थे। वर्ष 2013 में शिवा की शादी बिरहाना निवासी मधू से हुई थी।
आपत्तिजनक हालत में देखा तो कर दी हत्या
मधू ने बताया लगभग चार माह पूर्व मधू और नीरज घर में आपत्तिजनक हालात में थे की तभी शिवा काम से वापस आ गया। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर शिवा ने मधू को एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद नीरज और मधू ने मिलकर शिवा की गला कसकर हत्या कर दी और शव को सेप्टी टैंक में डाल दिया।

परिजनों को किया गुमराह
मधू के भाई मोहित ने बताया कि करवा चौथ में बहन उसके घर आई थी तब उसने बहनोई के बारे में उससे पूछताछ की तो वो टालमटोल करने लगी। मोहित को उस पर शक हुआ तो बहनोई के मामा जगराज से संपर्क कर बात की। उसने जगराज से कोई अनहोनी होने की आशंका जताई तो उन्होने मधू से शिवा के बारे में पूछा, लेकिन वहां भी मधू ने टालमटोल करना शुरु कर दिया। वह बार-बार सिर्फ एक ही बात बोलती रही कि शिवा पैतृत गांव जाने की बात कहकर निकले थे।

माता-पिता की मौत के बाद मामा ने लिया था गोद
ममेरे भाई प्रदीप ने बताया कि वर्ष 2000 में शिवा अपने पिता रामजी और माँ सुलोचना के साथ बलरामपुर से वापस आ रहा था। बाराबंकी के मसौली में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था। दुर्घटना में रामजी और सुलोचना की मौत हो गई थी और तबसे मामा जगराज और मामी कुसुम ने ही शिवा का भरण पोषण किया। उसकी शादी करके अपना एक मकान भी रहने के लिए दे दिया। यहीं नही जिस मकान में शिवा और मधू रहते थे, जगराज ने उस मकान की वसीहत भी शिवा के नाम कर दी थी। उन्होने कहा था कि मेरी मौत के बाद ये मकान शिवा के नाम हो जाएगा।

सीओ अलीगंज ने दर्ज किये बयान

घटना की जानकारी पर प्रभारी नागेश मिश्रा घटनास्थल पहुंचे और नगर निगम कर्मचारियों को बुलवाकर शव टैंक से निकलवाया। कुछ देर बाद सीओ अलीगंज डॉ मीनाक्षी भी कोतवाली पहुँच गई। कोतवाली पहुंचकर डॉ मीनाक्षी ने हत्यारोपित मधू के बयान दर्ज किये है। सीओ अलीगंज डॉ मीनाक्षी ने बताया कि हत्या में शामिल नीरज की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जायेगी।

हाथ बांधकर फेंका था टैंक में

मधू का कहना था कि शिवा ने उसको मारा तो वह बेहोश हो गई थीं। और जब उसे होश आया तो नीरज ने बताया की उसने शिवा की हत्या कर दी है और अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे भी मार देगा। वही शव बरामद होने के बाद मधू के ये बयान बेबुनियाद साबित हो गए। शव के दोनों हाथ पेट पर चुनरी से बंधे हुए थे। इससे यह स्पष्ट हो गया कि हत्या नीरज और मधू ने मिलकर ही की थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com