Thursday , January 9 2025

विजय हजारे ट्रॉफी : धोनी के सामने इस बात पर लगे ‘हाय-हाय’ के नारे

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड कल्याणी में झारखंड और सर्विसेज के बीच खेले गए मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

धोनी की टीम झारखंड ने सर्विसेज को 7 विकेट से हराकर मैच अपने नाम तो कर लिया लेकिन इस दौरान दर्शकों ने धोनी के सामने एक शर्मनाक हरकत कर डाली।

दरअसल, इस मैच में झारखंड के खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने शानदार सेन्चुरी लगाई। बावजूद इसके दर्शकों ने स्टेडियम में ‘सौरभ तिवारी हाय-हाय’ के नारे लगाकर लगाने शुरु कर दिए। दर्शक झारखंड के लिए खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को बैटिंग करते न देख पाने से नाराज थे और सौरभ तिवारी और इंशाक जग्गी के आउट होने की दुआ कर रहे थे।

सर्विसेज से जीत के लिए मिले 276 रन के टारगेट के जवाब में एक समय झारखंड का स्कोर 65/3 था लेकिन इसके बाद सौरभ तिवारी और इंशाक जग्गी ने चौथे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी करते हुए झारखंड को 7 विकेट से जीत दिला दी। सौरभ ने 103 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 102 और इशांक जग्गी ने 92 गेंदो पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com