लखीमपुर। यहां मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू युवतियों और देवी-देवताओं के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।तनाव की आंच शहर से निकल कर पलिया तक पंहुच गई है।
प्रशासन द्वारा दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों की मीटिंग करवाने के बाद भी शहर मकें तनाव व्याप्त है। शुक्रवार को दोपहर कफ्र्यू में ढील दिए जाने के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। वहीं अभियुक्तों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा न दर्ज किए जाने के विरोध म्रें पलिया में वकीलों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंका।
इसी को लेकर पलिया बार एसोशिएशन ने तहसील परिसर में एकत्र होकर नगर के स्टेशन रोड़ पर पर व पुलिस चौकी चौरहे पर प्रदर्शन कर तहसील गेट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंका। लखीमपुर में उपजे विवाद की आंच शुक्रवार को पलिया नगर में देखने को मिली जिसके चलते पलिया बार एसोशिएशन ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया है।
ज्ञापन देने से पहले एकत्र सारे वकीलों ने रामलीला गेट से पुलिस चौकी चौरहे तक जुलूस निकाला व प्रदर्शन कर तहसील गेट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुतला फूंका। वकीलों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने वाले व वीडियो को वाइरल करने वाले दोनों शरारती लड़कों के विरूद्ध रासुका लगाकर कठोर कार्यवाही की जाये, बुद्धजीवी मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ प्रशासन वार्ता कर भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये ठोस उपाये करे व प्रशासन शरारती संगठनों व तत्वों की पहचान कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें।
इस दौरान प्रशासन से एसडीएम शादाब असलम, तहसीलदार भगवानदीन वर्मा, नायब तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहा। इस दौरान पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रकाश पाल, महामंत्री दिनेश दीक्षित, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राठौर, कोषाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव, मुकेश यादव, जगदीष चन्द्र सोनी, राजाराम वर्मा, दीपक पाण्डेय, अमित महाजन, उमेश कुमार, विजय बाजपेई, सहित तमाम वकील मौजूद रहे।
वहीं शहर ने प्रशासन ने शुक्रवार को जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे कफ्र्यू में ढील दी गई थी। इस दौरान लोगों ने एक मोटरसाइकिल मैकेनिक के खोखे में आग लगा दी और कई अन्य खोखों में तोड़फोड़ कर उन्हें पलट दिया। इससे अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके स्थिति पर नियंत्रण कर लिया, जिससे बड़ी घटना नहीं होने पायी।