कोलकाता। मिड डे मील खाने वाले बच्चों के लिए आधार कार्ड की बाध्यता का केंद्र के फरमान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जतायी है|
शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर केंद्र पर हमला बोलते हुये कहा कि केंद्र सरकार इतनी तानाशाह हो गयी है कि बच्चों पर भी अपना चाबूक चलाने से गुरेज नहीं कर रही है|
ममता ने ट्वीट किया है कि बच्चों के लिए आधार कार्ड की बाध्यता उनके अधिकारों के हनन करने जैसा है| इसके जरिये केंद्र की सरकार लोगों के व्यक्तिगत जानकारियों को सार्वजनिक करने का खेल खेल रही है| उन्होंने केंद्र के इस कदम को निगेटिव करार देते हुये कहा है कि केंद्र के इस फैसले के खिलाफ देशभर में विरोध होना चाहिये|