मिर्जापुर/सोनभद्र। यूपी विधानसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में चुनावी सभाएं कीं।
सोनभद्र में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कि कहा, ‘पीएम एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाए, इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी चुनाव तक रोड शो करते रहें, लेकिन इस रोड शो का जवाब जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करके दे चुकी है।’
उन्होंने शनिवार को वाराणसी में हुए सपा-कांग्रेस के रोड शो पर कहा कि हमारा रोड शो काफी ऐतिहासिक रहा। हमें इतना जन समर्थन मिला, जितना किसी को कभी नहीं मिला था। अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी वाले बोलते हैं कि हमें करंट लगेगा. मैं बताना चाहता हूं की बीजेपी वाले यहां आकर भीड़ देख लें तो उन्हें हाई वोल्टेज वाला शॉक लगेगा।’
वहीं मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज की सभा में अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी वाले न तो तीन साल का हिसाब दे रहे हैं और ना ही मुझसे पांच साल का हिसाब ले रहे हैं। हमने कहा, आओ काम पर बहस करते हैं तो उससे भी वो पीछे हट रहे हैं। हम पांच साल का हिसाब देते हैं और वह तीन साल का हिसाब देकर बता दें। सीएम ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार ने पांच साल में बहुत काम किया है। अब अगली सरकार में और भी ज्यादा काम करके काम करके दिखा देंगे।
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पहले रोड शो कर चुके थे, आज भी रोड शो कर रहे हैं। वे चुनाव तक रोड शो ही करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि क्या पांच साल पहले यूपी में कोई एंबुलेंस थी? हमनें समाजवादी एंबुलेंस दी है। यूपी सीएम ने रैली में आगे कहा कि वाराणसी के लोगों ने भी समाजवादी पार्टी के पक्ष में मन बना लिया है। गरीबों के गंभीर बीमारियों का इलाज भी हमारी सरकार मुफ्त करा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal