बाराबंकी। लखनऊ में संदिग्ध आतंकवादी के मारे जाने के बाद से बाराबंकी जनपद में भी एटीएस ने अपना डेरा डाल लिया है।
आज दोपहर से ही देवा में स्थित हाजी वारिस अली शाह मजार के आस पास एटीएस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। सूत्रों के मुताबिक एटीएस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आतंकी को गिरप्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज मोहल्ले में जब एटीएस ने मुठभेड़ के बाद संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया तो उसके बाद से ही डीजीपी ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया था।
इसके बाद से जिले में रात से ही पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था। लेकिन आज दोपहर करीब 11 बजे एसटीएफ की टीम ने कस्बा देवा में स्थित ऐतिहासिक मजार के आस पास के स्थान को घेर लिया और लगातार स्थानीय होटलों दुकानों की तलाशी ले रहे हैं।
बताया गया किह चेंकिंग के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ शुंरू कर दी गई है अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक आतंकवादी के साथी लोग यहां पर शरण लिये हुए हैं। कोई भी पुलिस अधिकारी इस अभियान के बारे में अभी खुलकर बात नही कर रहा है। सभी अधिकारीगण सिर्फ इतना कह रहे हैं कि देवा में चेकिंग अभियान चल रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal