मुंबई । शिवसेना कॉर्पोरेटर विश्वनाथ महादेश्वर बुधवार को मुंबई के 76वें मेयर चुन लिए गए।
महादेश्ववर अब स्नेहल आंबेडकर की जगह एशिया के सबसे बड़े नगर निगम बीएमसी का नेतृत्व करेंगे।
दोपहर को नवनिर्वाचित कॉर्पोरेटर्स की बैठक हुई जिसमें बीजेपी ने भी शिवसेना के कॉर्पोरेटर को समर्थन दिया है।
महादेश्वर ने कांग्रेस के विट्ठल लोकरे को हराया है। शिवसेना के कॉर्पोरेटर को 171 जबकि विट्ठल को सिर्फ 31 वोट मिले। महादेश्वर पेशे से प्रफेसर रहे हैं, जबकि वह तीन बार सांताक्रूज से कॉर्पोरेटर भी चुने गए हैं। वहीं, डेप्युटी मेयर का पद भी शिवसेना की हिमांगी वर्लीकर को दिया गया। समाजवादी पार्टी के 6 कॉर्पोरेटर वोटिंग से दूर रहे , जबकि एमएनएस के कॉर्पोरेटर इस दौरान उपस्थित ही नहीं हुए।
बीएमसी चुनाव में शिवसेना 84 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि, इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ था जिसने 82 सीटें जीती थीं। इस स्थिति में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन जरूरी हो गया था।
चुनाव पूर्व दोनों पार्टियों के बीच तनातनी जारी रही और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने दो दशक पुराने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को तोड़ने के संकेत दे दिए थे।
हालांकि, बहुमत का आंकड़ा पार न कर पाने के कारण इसने बीजेपी से समर्थन लिया है। इधर, महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 6 मार्च को शुरु हुआ। सरकार में शामिल होने के बावजूद विधानसभा में शिवसेना ने किसानों को ऋण माफी के मुद्दे पर विपक्ष का साथ दिया है।