Saturday , January 4 2025

PM मोदी के सम्‍मेलन में महिला ने किया जबरदस्त हंगामा, दिया ये संदेश

अहमदाबाद। पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर गुजरात में हैं। मंगलवार को उन्‍होंने देश के सबसे बड़े केबल पुल का उद्घाटन किया।उसके बाद वे कुछ समय के लिए अपनी मां हीराबेन से मिलने गए।

वहीं दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने बुधवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद सरपंचों के एक सम्‍मेलन को संबोधित किया।

पीएम मोदी से महिला ने की मांग

बुधवार को अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में एक महिला ने जबरदस्त हंगामा किया। महिला ने पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। महिला का आरोप है कि अपनी समस्याओं को लेकर वो पीएमओ के कई चक्कर लगा चुकी है, मगर उसकी समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं, हंगामा कर रही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी महिला सरपचों को संबोधित करने वाले थे। पीएम के बोलने के पहले ही उनके सामने गौतमबुद्ध नगर की रहने वाली महिला जिसका नाम शालिनी बताया जा रहा है, उसने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com