वाशिंगटन। एक वरिष्ठ अमेरिकी जनरल ने कहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहता है, तो दोनों देशों के बीच न्यूक्लियर वॉर खतरा है।
सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सामने अपने बयान में यूएस सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटल ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से भारत चिंतित है।
इसके अलावा भारत ने आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तक का विकल्प आजमा लिया है। हमारा अनुमान है कि इन आतंकी हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच संदेह और बढ़ सकता है।
इसके अलावा पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने की भारत की रणनीति से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में यह देखते हुए कि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं, विवाद जारी रहने पर उनके बीच परमाणु युद्ध का अंदेशा है।