Sunday , January 5 2025

दिग्विजय बोले- नरेन्द्र मोदी कोई खुदा नहीं, गडकरी पर भी लगाए आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बड़ा आरोप लगाया है।

दिग्विजय ने कहा है कि गडकरी 11 मार्च को सूटकेस लेकर गोवा पहुंचे और सरकार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की।

दिग्विजय ने इस मसले को राज्यसभा में उठाया, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि गडकरी से होटल में सुबह 4 बजे से 7 बजे तक कौन-कौन मिलने आया और उनके चार्टर्ड प्लेन में क्या-क्या हुआ इन सबकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और इसके खिलाफ एक मोशन भी लाएंगे।

‘राज्यपाल ने ली जेटली से राय’
2019 में बीजेपी सरकार को हराने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि मोदी कोई खुदा नहीं है और न ही भगवान राम हैं। दिग्विजय ने महागठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा अगर सभी मजबूत लोग एक साथ आए तो मोदी और बीजेपी दोनों की हार संभव है।

दिग्विजय सिंह ने ये आरोप भी लगाया कि गोवा के गवर्नर ने पार्रिकर को शपथ ग्रहण के लिए बुलाने से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली से फोन पर बात की थी।

दिग्विजय ने गुरुवार रात एक के बाद एक कई ट्वीट कर दलील के रूप में अपनी सफाई पेश की। उन्होंने ट्वीट किया, जब भी गोवा में त्रिशंकु परिणाम आए हैं केंद्र में सत्तासीन पार्टी ने ही सरकार बनाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com