रांची। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज चेतेश्वर पुजारा और रिधिमान साहा के बीच रिकार्ड 199 रन की साझेदारी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसी साझेदारी नहीं देखी।
पुजारा (202 ) और साहा (117 ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत को नौ विकेट पर 603 रन तक ले गए। मैच आज ड्रा पर समाप्त हुआ। कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ केएल राहुल ( 67 ) और मुरली विजय ( 82) ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन पुजारा और साहा की साझेदारी बेहतरीन रही।
” उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगा नहीं था कि हम 150 रन की बढत बना लेंगे। कल दो विकेट गिरे और हमें लगा कि जीत सकते हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेेबाजों पीटर हैंडस्कांब और शान मार्श को श्रेय देना होगा जिन्होंने 124 रन की साझेदारी की।
कोहली ने कहा कि उनकी टीम जीत की स्थिति में पहुंच गई थी। उन्होंने कहा ,‘‘ हम अच्छी स्थिति में थे। टास हारना कठिन रहा। मैं चोट के कारण फील्डिंग नहीं कर सका जो मेरे लिये आसान नहीं था।
इसके बाद हालांकि हमने अच्छी बल्लेबाजी की।” उन्होंने पुजारा और साहा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जब आप सिर्फ एक प्रारुप खेलते हैं तो अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करते हैं।
पुजारा का टेस्ट बल्लेबाजी में कोई जवाब नहीं। यह उसकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।” उन्होंने कहा ,‘‘ साहा ने वेस्टइंडीज और कोलकाता के बाद यहां दबाव में उम्दा पारी खेली। वह बेहतरीन खिलाडी है और सभी की खुशी में खुश होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal