लखनऊ। चैत्र नवरात्र के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद ने मंगलवार को सभागर में बैठक की। उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि जिले में अगर त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो पुलिस अधीक्षक से लेकर दारोगा तक नपेंगे।
उन्होंने कहा कि जिलों के प्रसिद्ध शक्तिपीठ व मन्दिर प्रांगण से लेकर मन्दिर के पास लगने वाले मेले कार्यक्रम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय। दर्शानार्थी महिलाओं से छेड़छाड़ व चेनस्नेचिंग रोकने के लिए महिला पुलिस स्क्वायड प्रांगण मौजूद रहे। मन्दिर के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात रहे और एंटी सेबोटॉज टीम निरंतन चेकिंग करती रहे।
साथ ही प्रांगण के बाहर पुलिस सहायता कैंप लगाये और दर्शनार्थियों को होने वाली जन समस्या व शिकायतों को त्वरित कार्रवाई करें। उन्हांने कहा कि धार्मिक जुलुस मार्ग पर उत्तेजक नारेबाजी न होने दे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाके में पुलिस अधिकारी कड़ी नजर रखे और फ्लैग मार्च करते रहे।
डीजीपी ने कहा कि इस समय सोशल साइड व्हाटसअप, फेसबुक पर होने वाली अफवाहों पर सर्विलांस व आईटी की टीम अपनी पैनी नजर बनाये रखे। त्योहार के दौरान अगर किसी भी जनपद में कोई भी गड़बड़ी होती है तो कप्तान से लेकर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।