सिद्धार्थनगर।उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सिपाही सत्य प्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार थाने पर तैनात सिपाही सत्य प्रकाश यादव ने व्हाट्सअप ग्रुप पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने तत्काल प्रभाव से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सिपाही सत्य प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया है।आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला सिपाही गोरखपुर जनपद के शिकरी गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा वर्तमान समय में वह उसका थाने पर तैनात है।