लखनऊ। प्रदेश सरकार के नव निर्वाचित वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का दौरा किया। उन्होंने वन्य जीवों के रहन-सहन और खानपान के बारे में जानकारी ली। यह जानकारी जू के निदेशक अनुपम गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि दारा सिंह चौहान ने प्राणि उद्यान स्थित वन्य जीव चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। वन्य जीव चिकित्सालय में अभी हाल ही में पीलीभीत एवं लखीमपुर से रेस्क्यू कर लाये गये बाघों को भी देखा। इन बाघों को किस प्रकार से रेस्क्यू किया गया। प्राणि उद्यान के उप निदेशक एवं पशु चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने उन्हें वन्यजीवों के बारे में जानकारी दी और रेस्क्यू के दौरान प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी दिखाए। दारा सिंह चौहान ने प्राणि उद्यान की साफ -सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जताया और सुधार के निर्देश भी दिए।
तेंदुए की दहाड़ से गिर पड़े कर्मचारी
मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ पहुंचे अधिकारियों को चिकित्सालय देखने का मन था। वह बड़े उत्साह से चिकित्सालय पहुंचे वहां रेस्क्यू कर के लाया गया। तेंदूआ बाड़े में बने दू छत्ती पर बैठा था जैसे ही अधिकारी बाड़े के गेट के पास पहुंचे वह दहाड़ता हुआ अन्दर ही कूद पड़ा। उसकी दहाड़ इतनी तेज थी कि अधीकारी धड़ाम से गिर पड़े।
इन अधिकारियों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
प्राणि उद्यान में दारा सिंह चौहान ने प्राणि उद्यान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण करते समय प्रधान मु य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रूपक डे, ,मुख्य वन संरक्षक उमेन्द्र सहित लखनऊ के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।