लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रभावी एवं त्वरित गति से संचालित करने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदेश की वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा, ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सभी लोगों तक तेजी से पहंुचाया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
डा. शर्मा शुक्रवार को यहां योजना भवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर रहे थे। बैठक में विभागीय प्रमुख सचिव, हिमांशु कुमार, निदेशक, डॉ. एमकेजे सिद्दीकी तथा सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र के निदेशक, राजीव मोहन के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal