नई दिल्ली। राज्य सभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बैंक अकाउंट और इनकम टैक्स रिटर्न में आधार कार्ड को लिंक करने पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े किए। चिदंबरम ने यह सवाल खड़ा किया कि सरकार आधार कार्ड की डिटेल को कैसे सुरक्षित रखेगी?
चिदंबरम ने कहा कि आधार के पीछे मंशा कभी भी बैंक खाते और आईटीआर फाइलिंग से जोड़ने की नहीं थी, लेकिन यदि सरकार ने यह फैसला लिया है तो इसमें कुछ फायदे भी हो सकते हैं। चिदंबरम ने यह भी कहा कि पेंटागन भी हैक हो चुका है, ऐसे में सरकार नागरिकों की जानकारी को कैसे सुरक्षित रखेगी? चिदंबरम ने कहा कि क्या गारंटी है कि आपके पास हैकिंग को रोकने के लिए तकनीक है?
चिदंबरम के सवाल का उत्तर देते हुए जेटली ने कहा कि हैकिंग का आधार कार्ड से कोई लेना-देना नहीं है। जब पेंटागन हैक हुआ तब वहां आधार नहीं था। जेटली ने कहा कि करदाता या खाताधारक से जुड़ी जानकारियां आधार कार्ड के अलावा भी नेटवर्क में किसी और रास्ते से हैक हो सकती हैं। तकनीक की कमी के कारण भी हैकिंग संभव है। ऐसे में आधार से हैकिंग को जोड़ना ठीक नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal