चंडीगढ। अमृतसर में दो लोगों के पास से पाकिस्तान से तस्करी कर लायी गयी दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी है। पुलिस ने इस सिलसिले में इन दोनों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो :एनसीबी: के कर्मचारियों ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुये अमृतसर में कमास्का-वानिके मार्ग पर कमास्का गांव के पास एक एसयूवी को रोका और तलाशी के दौरान इसमें से दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी।एनसीबी के मंडलीय निदेशक :चंडीगढ यूनिट: कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि गाडी में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।