चंडीगढ, एक अप्रैल :भाषा: हरियाणा सरकार उन सभी परिवारों को एक बार 21,000 रुपये का अनुदान देगी जिनकी तीसरी बच्ची 24 अगस्त 2015 के बाद ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना के तहत पैदा हुई है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया है कि योजना के तहत हर परिवार को यह राशि मिलेगी चाहे उनकी जाति, पंथ, धर्म आय और बेटों की संख्या कुछ भी हो। योजना का मकसद राज्य में घटते बाल लिंग अनुपात का निदान और बालिकाओं की शिक्षा को बढावा देना है।
बयान में कहा गया है कि जिस किसी भी परिवार में 24 अगस्त 2015 को या इसके बाद तीसरी बच्ची पैदा हुई है और वे पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इस योजना के तहत आएंंगे।