Saturday , January 11 2025

श्रीलंका ने तीसरा वनडे जीता, करायी श्रृंखला ड्रा

कोलंबो। नुवान कुलशेखरा की घातक गेंदबाजी और तिसारा परेरा के आलराउंड खेल से श्रीलंका ने आज यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 70 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नौ विकेट पर 280 रन बनाये और इसके बाद बांग्लादेश को 44।3 ओवर में 210 रन पर ढेर कर दिया।

बांग्लादेश ने दाम्बुला में पहला वनडे 90 रन से जीता था जबकि बारिश के कारण दूसरे मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था।बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने टास जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद कुशाल मेंडिस शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 54 रन की पारी खेली जबकि तिसारा परेरा ने 40 गेंद में 52 रन जोडे।

बांग्लादेश की टीम शुरु में ही लडखडा गयी। उसके शीर्ष क्रम के सात बल्लेबाजों में से पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाये। शाकिब अल हसन : 54 : और मेहदी हसन : 51 : ने अर्धशतक जमाये जबकि सौम्या सरकार ने 38 रन का योगदान दिया।

कुलशेखरा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिये। सुरंगा लखमल और परेरा ने दो । दो विकेट हासिल किये। परेरा को उनके आलराउंड खेल के लिये मैन आफ द मैच चुना गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com