कोलंबो । सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने कल रात यहां पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को सात गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बनायी।
श्रीलंका के सामने 156 रन का लक्ष्य था लेकिन परेरा : 53 गेंदों पर 77 रन : और कप्तान उपुल थरंगा : 24 : ने पहले विकेट के लिये 41 गेंदों पर 65 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी।
परेरा ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनकी पारी से श्रीलंका ने 18।5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की।
परेरा और थरंगा के अलावा सीकुगे प्रसन्ना ने 12 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाये जबकि असेला गुणरत्ने ने 17 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से मशरेफी मुर्तजा ने दो और तास्किन अहमद ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरे बांग्लादेश ने छह विकेट पर 155 रन बनाये थे। उसके पांच विकेट 82 रन पर निकल गये थे लेकिन मोसादेक हुसैन : नाबाद 34 : और महमुदुल्लाह : 31 : ने छठे विकेट के लिये 57 रन जोडकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
श्रीलंका के लिये लेसिथ मालिंगा ने 38 रन देकर दो विकेट लिये जबकि विकुम संजय, गुणरत्ने और प्रसन्ना ने किफायती गेंदबाजी की और एक एक विकेट भी लिया।दूसरा और अंतिम टी20 मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही कल खेला जाएगा।