Saturday , January 4 2025

IPL 10 के पहले मैच में धोनी ने किया मजाक, लगी फटकार

नई दिल्ली। पूर्व कप्तान और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के विकेटकीपर महेद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 10 के मैच में भले ही मजाक-मजाक में रेफरल मांगा था लेकिन मैच रेफरी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।

मामले के तहत मुंबई की पारी के 15 वें ओवर के दौरान लेग स्पिनर इमरान ताहिर की गेंद कीरोन पोलार्ड के पैड से जा टकराई थी। ताहिर ने पगबाधा की जोरदार अपील की थी लेकिन अंपायर एस रवि ने इस अपील को ठुकरा दिया था। हालांकि रिप्ले से साफ था कि गेंद पैड से ही टकराई थी और स्टंप्स में जा रही थी।

ताहिर की अपील ठुकराए जाने पर विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर धोनी ने अपने हाथ उठाते हुए रेफरल का इशारा कर दिया था। हालांकि धोनी का इशारा सिर्फ मजाक में था ।

लेकिन मैच रेफरी ने धोनी को आईपीएल आचार संहिता धारा की धारा 2.1.1 का दोषी पाते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। मैच रेफरी ने कहा कि धोनी की यह हरकत खेल भावना के विपरीत है और उन्हें खेल नियमों के अधीन रहकर ही व्यवहार करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com