इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामले के सलाहकार सरताज अजीज ने कुलभूषण यादव की सजा पर प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए भारत के आऱोपों को नकारा।
उन्होंने कहा कि जाधव के पास दो पासपोर्ट थे। इसमें एक मुसलमान नाम से जबकि दूसरा हिंदू के नाम पर है। वह कारोबारी नहीं जासूस है। भारत की तरफ से कोई वाजिब जवाब नहीं मिला।
अजीज ने यह भी कहा, जाधव को कानून के मुताबिक ही फांसी की सजा दी गई है। उन्होंने बताया कि वह चाहे तो 40 दिन में मिलिट्री कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है।
सरताज अजीज ने कहा कि जाधव बलूचिस्तान में पकड़ा गया था, भारत को यादव के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। कुलभूषण को फंसाने के भारत के आरोप गलत हैं।