Sunday , January 5 2025

कश्मीर : प्रदर्शनकारी को जीप से बांधने के वीडियो पर बवाल, CM ने मांगी रिपोर्ट

श्रीनगर। बड़गाम में गुरुवार को हुए पुनर्मतदान के दौरान पत्थरबाजों को रोकने के लिए सेना की ओर से एक पत्थरबाज को जीप के आगे बांधकर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

प्रमुख विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे राज्य सरकार की नाकामी का प्रतीक बताया। कहा कि पत्थरबाजों से बचने के लिए अब जीप पर युवकों को बांधा जा रहा है। उमर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई है।

आपत्तिजनक वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ा नोटिस लिया है। महबूबा ने राज्य पुलिस से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है, ताकि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि यह घटनाएं पूरी तरह निंदनीय, अनैतिक और असभ्य हैं। इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने मामले की छानबीन के आदेश जारी करते हुए संबंधित कंपनी कमांडर और उसके सीईओ को भी तलब किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com