लखनऊ। बगैर कैश, क्रेडिट-डेबिट कार्ड औीर बगैर पिन नम्बर याद किए भी आप कैशलेश भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बस आधार नम्बर की जरुरत होगी।
इतना ही नहीं लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्ट फोन की भी जरुरत नहीं है, साधारण फीचर वाले फोन से भी पैसे का लेन-देन आसानी से किया जा सकता है।
बिना स्मार्ट फोन के लेन-देन की जानकारी गोमती नगर स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 100वें डीजीधन मेला में लगे काउंटरों पर लोगों को दी गई। इस मेले में लोगों को कैशलेस लेनदेन के गुर सिखाने के लिए डिजी धन मेले में बैंकों, एनआईसी, आधार, तेल कम्पनियां, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समेत अन्य एजेंसियों ने अपने काउंटर लगाए थे।
मेले में लगे काउंटरों पर आधार से लेकर भीम एप से जरिए कैशलेश लेन-देन सीखने वालों की दिनभर भारी भीड़ लगी रही। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मैनेजर (आईईसी) अकरम अली ने बताया कि आधार के जरिए लेन-देन के लिए बस आपका आधार नम्बर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
जिस दुकानदार को पेमेंट लेना है उसे आधार-पे एप अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करना होगा और मोबाइल से आसानी से जुड़ने वाली एक छोटी सी बायोमिट्रिक डिवाइस लगानी होगी। बस, आधार नम्बर के सहारे ग्राहक का पैसा दुकानदार के खातों में पहुंच जाएगा। आधार या साधारण फीचर फोन से पैसे के लेन-देन के लिए मोबाइल नम्बर बैंक खाते से जुड़वाना जरुरी है।
भीम एप आसान, तुरंत होगा भुगतान
भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक मोबाइल एप है। जोकि यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) बेस्ट सिस्टम पर कार्य करती है। यह एक आसान, सुविधाजनक और तुरंत भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराता है। लोग अपना मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, बर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए), क्यूआर कोड और बैंक अकाउंट नम्बर व आईएफएससी कोड का उपयोग कर एप के जरिए पैसे को मंगवा और भेज भी सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal